PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आप आवेदन यहाँ से कर सकते है ?

पी एम विश्वकर्मा योजना नरेंद्र मोदी के जरिये लागू की गई है | जिसमे लोगो में खुशियों की लहर छा गई है | इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेगे की इस योजना का लाभ हम कैसे उठा सकते है | और आगे चल के इस योजना में हमे क्या क्या लाभ मिलने वाला है |

PM Vishwakarma Yojana प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन 17 सितम्बर को था और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक नयी स्कीम की घोषणा किये है | जो लोगो के द्वारा इसे ऐतहासिक तिथि के रूप में जाना जायेगा | इस योजना का लाभ उन कुसल कारीगर को दिया जायेगा | जो आर्थिक रूप से कमजोर है | जो सरकार के द्वारा उन लोगो आगे बढ़ाने के लिए एक मंच के रूप में प्रंधानमंत्री विश्वकर्मा योजना निकाली गई है |

Pm Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में जुड़े जितने भी जुड़े छोटे कारीगर और कुसल कारीगर है | उन सभी लाभार्थी को सरकार के द्वारा कौसल ट्रेनिंग का लाभ उपलब्ध किया जायेगा | विश्वकर्मा योजना में जुड़े जितने भी लाभार्थी है उनके लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ की राशि रखी गई है | विश्वकर्मा में जुड़े जितने भी लाभार्थी है उन सभी की क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए तथा नए ज़माने के उपकरण को इस्तेमाल कैसे करना सभी नजदीकी सरकारी इंस्टिट्यूट में सिखया जायेगा | साथ की उन्हें सिर्फ आधार कार्ड में लोन दिया जायेगा बिलकुल कम ब्याज दर में।

PM Vishwakarma Yojana 2024 Details

योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना(PM Vishwakarma yojana )
योजना की लांच की तारीख 17 सितम्बर 2023
योजना सुरु की गई श्री नरेंद्र मोदी जी
योजना सुरु करने की जगह नई दिल्ली
योजना का उद्देस्य छोटे कारीगर और कुसल कारीगर को आत्मनिर्भर बनाना
योजना प्रोत्साहन राशि 500 रूपए प्रति दिन
आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarmayojana.gov.in
आवेदन लिंक online apply अप्लाई

Pm Vishwakarma Yojana का उद्देस्य

Pm Vishwakarma Yojana : बढ़ते बेरोजगारी को कम करने के लिए श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की स्किम निकाली गई है | जिससे छोटे कर्मचारी और छोटे कुसल कारीगर इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना का उद्देस्य लाभार्थी को आत्मनिर्भर बनाना है | योजना समुदाय से जुड़े जितने भी लाभार्थी होंगे अपने आर्थिक स्थिति से छुटकारा पा सकते है | और नए उपकरण का उपयोग करके अपनी कला दिखा सकते है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के फायदे

  • टूल किट के लिए 15000 की राशि दी जाएगी |
  • योजना से जुड़े लाभार्थी को 100000 (एक लाख रूपए ) का लोन दिया जायेगा |
  • लोन लेने में लाभार्थी को बिना सिक्योरिटी केवल आधार कार्ड से लोन दिया जायेगा कम ब्याजदर में |
  • योजना के अंतर्गत डिजिटल लेन देन करने में सरकार की ओर से प्रति महीने 1 रूपए प्रति ट्रांसफर में देगी
  • मार्केटिंग में सपोर्ट करेंगी
  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के अंत में सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो भारत सरकार से मान्य होगा
  • टेलर , लोहार , नाइ , मोची , धोबी छोटे कारीगर इस योजना का लाभ ले सकते है |

Pm Vishwakarma Yojana आवश्यक दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • पैनकार्ड /वोटर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

Pm Vishwakarma Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

विश्वकर्मा योजना का आवेदन निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है | निचे दिए निर्देश से आप आसानी से आवेदन करवा सकते है | और इस योजना का आप लाभ आप उठा सकते है |

  • step 1 आप को सबसे पहले गूगल में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा (pmvishwakarmayojana.gov.in)
  • step 2 फिर आपको how to register पर क्लिक करना होगा
  • step 3आपके सामने नया विंडो ओपन होगा |
  • step 4 आपको उस विंडो में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को कह रहा होगा उसे आप कम्पलीट करे|
  • step 5 आपको वारीफिकेशन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा |
  • step 6 वेरिफिकेशन होने के बाद आप मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का वेरिफिकेशन कर ले|
  • step 7वेरिफिकेशन होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल गया होगा |
  • step 8 अब आप पूछी गई जानकारी सही से भरे
  • step 9 सभी आवश्यक दस्तावेज को सबमिट करे
  • step 10 अब आप सबमिट में क्लिक कर दे
  • step 11 इस तरह से आप विश्वकर्मा योजना का फॉर्म भर है |

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी आर्टिकल पढ़ के अच्छा लगा होगा | अगर अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे | आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

FAQ : जाने कुछ और ?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा लागू की गई एक स्किम है जिसका उद्देस्य छोटे लघु उद्योग को आत्मनिर्भर बनाना है | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत योजना समुदाय से जुड़े लोगो को कौसल ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा | साथ ही सभी लाभार्थी को 15000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |

PM Vishwakarma Yojana का फॉर्म कौन कौन भर सकता है ?

अगर आपके घर में किसी का भी सरकारी नौकरी है तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते बाकी सभी इस फॉर्म को आसानी से भर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कितने का लोन मिलेगा ?

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना स्किम के जरिये आपको 18 महीने के लिए 1 लाख रूपए तक देने का प्रावधान किया गया है |

क्या बिना कौशल ट्रेनिंग के टूल किट (सिलाई मशीन ) मिल सकता है ?

नहीं आपको बिना कौशल ट्रेनिंग के टूल किट नहीं मिलेगा | आप स्किल सिखने के बाद ही नए उपकरण का उसे कर सकते है|

ट्रेनिंग के बाद में लोन कहा से ले पाउँगा ?

आप स्किल सिखने के बाद आपको टूल किट के लिए 15000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी | इन सभी के साथ आप सहकारी बैंक , ग्रामीण बैंक , स्टेट बैंक में आप लोन लेने के लिए पात्र होंगे |

My name is Abhinay Gupta and i am the founder of this this website and i am a resident of Chhattisgarh , India . Blogging are my passion and i have been Working in his field for the last one years. from 1st February 2023 , i started writing a post on this blog if you have your support then always good posts will keep coming for you

Sharing Is Caring:

2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आप आवेदन यहाँ से कर सकते है ?”

Leave a Comment