Pmmvy : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अब महिलाओं को 5000 रूपए ऐसे मिलेंगे ?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy) 2024 : भारत सरकार के द्वारा एक ऐसी स्कीम है | जिसका फायदा भारत के सभी महिलाये उठना चाहती है | इस योजना की शुरुवात श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 को हो गई थी | और इस योजना का लाभ सभी राज्य के महिलाये उठा रही है | क्या आपने अभी तक इस योजना का लाभ उठाया | अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए है | तो आप बिलकुल सभी ब्लॉग में आये है | मैं आप को इस ब्लॉग के माध्यम से आप को सभी जानकारी से अवगत करूँगा |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024

भारत सरकार द्वारा गरीबी को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपए किस्तों में देने के लिए घोषणा किया गया था | ताकि काम करने वाले जितने भी महिलाएं है | उनका आर्थिक रूप से मदत किया जा सके | इस योजना से महिलाएं बहुत प्रसन्न है | लेकिन योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाएं ही ले सकती है | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy) का लाभ स्तन पान कराने वाली महिलाओं के लिए लागू नहीं होता है |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy) 2024 overview

योजना का नामप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy)
योजना की शुरुवात की गईश्री नरेंद्र मोदी जी
योजना का उद्देस्यगरीब महिलाओं के रोजगार का मुवाजा
योजना की राशि5000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmmvy.wcd.gov.in/
अप्लाई लिंकpmmvy.gov.in

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy)का उद्देश्य

काम करने वाली जितने भी महिलाएं उनके मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने और साथ ही उचित आराम करने और सही पोषण के लिए 5000 रूपए का प्रावधान भारत सरकार के द्वारा किया गया है | इस योजना की शुरुवात का मुख्य उद्देश्य जब महिला स्तनपान कराती है तो बच्चे के पोषण के लिए उनके पास उचित चीज़े उपलब्ध नहीं होती है | और बच्चा कुपोषण का शिकार हो सकता है | इसलिए हम कह सकते है की सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक मदत की जा रही है |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy) का लाभ

इस योजना से गर्भवती महिलाएं जो स्तन पान करा के अपने बचे को जन्म देती है | उन महिलाएं को सरकार के द्वारा dbt के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में सीधे डाल दिया जायेगा | रिपोर्ट के जानकारी के अनुसार भारत सरकार के द्वारा किस्तों में पैसा डाला जायेगा |

  • पहली किस्त – गर्भाशय के पंजीयन के दौरान 1000 की राशि दी जाएगी |
  • दूसरी किस्त – गर्भाशय के 6 महीने के बाद जब महिला एक बार प्रसव जांच करा लेती है | तो उसका पंजीयन के बाद 2000 रूपए दिए जायेंगे |
  • तीसरी किस्त – जब बच्चे का जाना पंजीयन हो जाता है तब सरकार के द्वारा 2000 दे दिए जाते है | और टीके की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाती है |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करना बहुत आसान है | इस योजना के अंतर्गत आप को ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं करना होता है | आप को सीधे फार्म भर के आंगनबाड़ी में जमा करना होता है |

  • गर्भाशय महिलाओं को आंगनबाड़ी में तीन फॉर्म(1a,1b,1c) मिलेगा उसे भर के जमा करना होगा साथ ही आवश्यक दस्तावेज देना होगा |
  • पहली किस्त का दावा करने के लिए जच्चा बच्चा कार्ड का इस्तेमाल करना होगा जिसे मितानिन बना के देती है | 1000 रूपए दावा करने के लिए पति का पहचान पत्र और बैंक पासबुक फॉर्म 1a भर के जमा कर सकते है
  • 2000 की दूसरी किस्त के लिए आपको गर्भाशय के ६ महीने बाद 1b फॉर्म प्रस्तुत करना होगा प्रसव जांच रिपोर्ट के साथ
  • तीसरी क़िस्त का दावा करने के लिए आपको बच्चे का पंजीकरण करवाना होगा और MSP कार्ड बनवाना होगा | जिसमे साफ़ साफ़ लिखा हो की पहला चरण टीके का पूरा हो गया है | 1c फॉर्म के साथ प्रस्तुत करना होगा |

बाल विकास अधिकारी समय समय पर चेक करता है अगर आपने समय पर सभी चीज़े करी है | तो आपको DBT के माध्यम से सीधे आपके बैंक अकाउंट में डाल दिए जायेंगे |

इसे भी पढ़े : – Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदना योजना आज करे अप्लाई और कल पैसा?

FAQ :- कुछ और जानकारी पढ़े

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है ?

भारत सरकार द्वारा गरीबी को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को 5000 रूपए किस्तों में देने के लिए घोषणा किया गया था | ताकि काम करने वाले जितने भी महिलाएं है | उनका आर्थिक रूप से मदत किया जा सके |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म PDF?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का 3फॉर्म को भरना पड़ता है | 1A,1B,1C
1A Form Pdf
1b form pdf
1c form pdf

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(pmvvy) में 5000 कैसे मिलेंगे |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केवल गर्भवती महिलाओं को दिया जायेगा | इस योजना के अंतर्गत 5000 रूपए की राशि काम करने वाले महिलाओं को मुआवज़ा के रूप में दिया जायेगा | ताकि स्तनपान के दौरान पोषण किया जा सके |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना(pmvvy) में(online ) ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmmvy.wcd.gov.in/ में जाना होगा | उस वेबसाइट में जाके आपको फॉर्म 1a ,1b 1c फॉर्म भर के आंगनबाड़ी में जमा करना होगा |

My name is Abhinay Gupta and i am the founder of this this website and i am a resident of Chhattisgarh , India . Blogging are my passion and i have been Working in his field for the last one years. from 1st February 2023 , i started writing a post on this blog if you have your support then always good posts will keep coming for you

Sharing Is Caring:

Leave a Comment